
गुरुग्राम,18 फरवरी। यातायात पुलिस ने जनवरी माह में बुलेट पटाखा बाइक, साइलेंसर नॉन फंक्शनल और प्रेशर हॉर्न यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया। इसके तहत गुरुग्राम पुलिस ने माह जनवरी में कुल 147 चलान किए,जिसमें से बुलेट पटाखा बाइक के 56 और प्रेशर हॉर्न के 91 चालान हैं, जिन पर कुल कीमत 14 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है। कुछ दोपहिया चालक अपनी मोटरसाइकिलों में प्रेशर हॉर्न या पटाखा का इस्तेमाल करके अन्य लोगों को परेशान भी करते है। गुरुग्राम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि बाइकों में पटाखा या प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करें। दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, रेड लाइट होने पर अपना वाहन स्टॉप लाइन से पहले रोके व सभी यातायात नियमों का पालन करके जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए। जनवरी से ही “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें 1जनवरी से 16 फरवरी तक 144 यातायात नियमों की जागरूकता पाठशालाओं का आयोजन करके करीब 14000 लोगों को जागरूक भी किया जा चुका हैं।