
file photo source: social media
file photo source: social media
नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में गुरुग्राम कैनाल के पास ढेंकली गांव के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव संदिग्ध परिस्थितियों में गली-सड़ी अवस्था में पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज, नलहड़ की मोर्चरी में भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नूंह के डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि शव एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का है। वह टी-शर्ट और ब्राउन रंग का स्वेटर पहने हुए था, उसके सिर पर बाल नहीं हैं और फ्रेंच कट दाढ़ी है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
डीएसपी के अनुसार, शव की पहचान न होने के कारण अभी आगे की कार्रवाई लंबित है। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को शव की पहचान से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।