
तीन आरोपी पुलिस हिरासत
गाजियाबाद,23 फरवरी। बच्चों की पिटाई से गुस्साए पड़ोसी ने घर बाहर खेल रहे आठ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर का है। बच्चे के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ अपहरण व हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बच्चे के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ अपहरण व हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पड़ोसी की छत बच्चे का शव बरामद किया।
गढ़मुक्तेश्वर के सेगेवाला में बच्चों के विवाद के बाद पड़ोसियों ने ही घर के बाहर खेल रहे आठ साल के कृष्णा का अपहरण कर हत्या कर दी। अपहरण के 24 घंटे बाद कल रात बच्चे का शव पड़ोसियों क छत पर बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का गमगीन माहौल में जलप्रवाह कर दिया गया है।
मोहल्ला निवासी राजाराम पत्नी के साथ अपनी ससुराल में रहकर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
राजाराम का आठ साल का बेटा कृष्णा नगर के स्कूल में केजी कक्षा में पढ़ता था। कृष्णा दो दिन पहले संदिग्ध दशा में घर के बाहर से लापता हो गया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और जांच के आधार पर पुलिस ने कल की देर शाम बच्चे का शव घर के निकट ही पड़ोसी की छत से बरामद कर लिया। मृतक के पिता राजाराम ने पड़ोसी दीपक, उसकी पत्नी रीना और छोटे भाई सोनू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि विवाद में कृष्णा ने पड़ोसियों के बच्चों की पिटाई की दी थी। इससे आरोपी गुस्से में थे और इसी गुस्से में उन्होंने बेटे की हत्या कर दी।बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। शव मिलने के बाद मुकदमा अपहरण और हत्या की धारा में तरमीम कर दिया गया है। गढ़मुक्तेश्वर सीओ ने बताया कि दीपक, सोनू और रीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से मोहल्ले और आरोपियों के घर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जल्द ही हत्या के कारण को स्पष्ट कर दिया जाएगा।