

झज्जर : हरियाणा के झज्जर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी छोटे भाई की विधवा पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात के बाद खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे तुरंत इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, मृत महिला की पहचान 48 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई है, जो झज्जर के प्रिया कॉलोनी में रहती थीं। उनके पति की मौत 20 साल पहले हो चुकी थी, और उनके दो बेटियां भी हैं। घटना के दिन सुनीता के जेठ राजबीर ने जमीन का नाम अपने नाम कराने की जिद्द की थी, जिसे सुनीता ने नकार दिया। इस बात से नाराज होकर राजबीर ने कुल्हाड़ी से हमला कर सुनीता की हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि महिला की बेटी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। एसीपी धर्मवीर के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश की, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर है और उसे पीजीआई रेफर किया गया है।