
file photo source: social media
गुरुग्राम, 27 फरवरी। जमानोत्तर अपराधी (जेल जंपर) को कल थाना राजेंद्र पार्क की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अदालत के सम्मुख पेश किया गया।
अभियोग संख्या 234/2020 धारा 323, 506 आपीएस थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम में आरोपी लेखराज निवासी गांव धनकोट, गुरुग्राम को जमानत पर छोड़ा गया था और आगामी तारीख पेशी निश्चित करते हुए न्यायालय में पेश होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन आरोपी निश्चित की गई तारीख पेशियों पर अदालत के सम्मुख पेश न होने पर आरोपी लेखराज को जमानोत्तर अपराधी घोषित किया गया था।