
file photo source: social media
गुरुग्राम, 27 फरवरी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार कर शराब बरामद की है। आरोपी नरेश निवासी गांव मानेसर को थाना मानेसर पुलिस टीम ने नजदीक गांव नैनवाल से गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब के तीन अध्धे, नौ पव्वे व देशी शराब के 39 पव्वे बरामद किए।
आरोपी रोहित निवासी गुढ़ाना को पुलिस चौकी हैली मंडी पुलिस टीम ने गांव गुढ़ाना से गिरफ्तार कर देशी शराब के 15 अध्धे व 30 पव्वे बरामद हुए। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से कुल 18 अध्धे व 78 पव्वे अवैध शराब बरामद किए। आरोपियों से अवैध शराब बरामद होने पर संबंधित थानों में अलग-अलग कुल दो अभियोग अंकित किए गए।