
एनटीए 4 मई को करेगा आयोजन
जिला प्रशासन ने अभी से कसी कमर
झज्जर (विनीत नरूला), 28 फरवरी। 4 मई को होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के झज्जर जिले में सेंटर बनेंगे। इस परीक्षा के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को बैठक हुई। डीसी प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो।
केंद्रीय विद्यालय झज्जर की प्रिंसिपल मीता अधिकारी ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 4 मई को आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में डीसीपी दीपक सहारण, एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईओ राजेश खन्ना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।