
photo soruce: X/@AHindinews
Bilkul Sateek News
चमोली, 28 फरवरी। चमोली जिले के सीमावर्ती माणा गांव के पास आज हिमस्खलन की चपेट में आए 57 श्रमिकों में से 25 को सुरक्षित निकाल लिया गया। आईटीबीपी, सेना, बीआरओ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में लगी हुई है। हालांकि खराब मौसम के कारण इसमें बाधा आ रही है। हादसे के दौरान सीमा सड़क संगठन-बीआरओ के श्रमिक सड़क संबंधी कार्य कर रहे थे।
इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना सरकार की प्राथमिकता है।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित आपदा परिचालन केंद्र से हादसे की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बीआरओ के कमांडेंट के अनुसार एसडीआरएफ की एक टीम जोशीमठ से रवाना हो चुकी है। दूसरी टीम को सहस्रधारा हेलीपैड पर अलर्ट पर रखा गया है। मौसम में सुधार होते ही एसडीआरएफ की हाई-एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर से निकटतम स्थान पर उतारा जाएगा। एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, बीआरओ और सेना के साथ समन्वय किया जा रहा है।