
photo source social media
ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया के चार अंक, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन-तीन अंक
लाहौर, 28 फरवरी। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया मुकाबला बारिश से धूल गया और मैच बेनतीजा रहा। अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण के बाद मैच रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंग दे दिया गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, लेकिन चैंपियन ट्रॉफी में अफगानिस्तान का सफर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। उसकी आस अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कल होने वाले मैच पर टिकी है। इसके लिए इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका को भारी अंतर से हराना होगा। क्योंकि अफ्रीका का रन रेट अपने ग्रुप बी सबसे ज्यादा है। इसलिए अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है, लेकिन किक्रेट अनिश्चिता का खेल है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम रही। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को अपने पहले मैच में हराया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह ग्रुप चरण में तीन में से एक मैच जीता और चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के अब तीन-तीन अंक है और यह दोनों टीमें तालिका में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। यदि दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो पांच अंक लेकर ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच जाएगी।
आस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रुक गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड 40 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्का की मदद से 59 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने मैथ्यू शॉर्ट का विकेट गंवा दिया था जो 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 165 रन चाहिए। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाड ट्रेविस हेड ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली है। हेड का कैच राशिद खान ने छोड़ा। उन्होंने पूरा फायदा उठाया। अजमातुल्लाह ओमरजई ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। शॉर्ट 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। शॉर्ट का कैच इसी ओवर की पहली गेंद पर छूटा था, लेकिन शॉर्ट इसका फायदा नहीं उठा सके और अपना विकेट गंवा बैठे।सेदिकुल्लाह अटल और अजमातुल्लाह ओमरजई के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है। सेदिकुल्लाह ने 95 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 और ओमरजई ने 63 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान 50 ओवर में 273 रन बनाने में सफल रहा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सेदिकुल्लाह और ओमरजई ने शानदार पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह और ओमरजई के अलावा इब्राहिम जादरान ने 22 रन, राशिद खान ने 19, रहमत शाह ने 12, नूर अहमद ने 6, गुलबदिन नईब ने 4 और मोहम्मद नबी ने एक रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट झटके, जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।