
चोरी व लूट की वारदातों में थी तलाश
20 हजार रुपये का रखा गया है इनाम
पुलिस पर चलाई थी गोलियां
पैर में गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती
एक बाइक, एक पिस्तौल और कारतूस के 8 खाली खोल बरामद
चोरी और लूट के 22 मामले गुरुग्राम, दिल्ली व राजस्थान हैं दर्ज
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 मार्च। गुरुग्राम में निकाय चुनाव को लेकर किए गए पुख्ता सुरक्षा प्रंबंधों के बीच कल रात मानेसर में पुलिस और एक अंतर्राज्यीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 20 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से 1 बाइक, एक पिस्तौल और कारतूस के 8 खाली खोल भी बरामद किए हैं। मानेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात अपराध शाखा मानेसर के प्रभारी उप-निरीक्षक ललित कुमार को एक सूचना मिली थी कि 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश अवैध हथियार समेत बाइक पर पंचगांव की तरफ से गुरुग्राम की ओर आ रहा है। बदमाश चोरी व लूट की वारदातों में शामिल रहा है।
जिसके बाद पुलिस ने नजदीक पॉलीटेक्निक कॉलेज मानेसर एनएच-48 पर नाकाबंदी कर दी। कुछ समय पश्चात एक बाइक नाके की तरफ आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने बाइक चालक को रोकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया। इस प्रयास किया तो बाइक गिर गई। जिसके बाद बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे। जिसमें एक गोली पुलिस कर्मचारी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जिस पर पुलिस ने बदमाश को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन फिर भी बदमाश गोली चलाता रहा। तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई तो एक गोली बदमाश के पैर में लगी। गोली लगने से बदमाश जमीन पर गिर गया, जिसे पुलिस ने तुरंत काबू में ले लिया। बदमाश की पहचान अलीम (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव सहसन, जुरहेड़ा जिला डींग (राजस्थान) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। मानेसर पुलिस ने सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों को बुला कर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में कुल 8 राउंड फायर हुए, जिनमें से बदमाश की तरफ से 6 और पुलिस की तरफ से 2 फायर किए गए। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयोग की गई 1 बाइक, 1 पिस्तौल और कारतूस के 8 खाली खोल भी बरामद किए।
बदमाश ने वर्ष-2024 में थाना सेक्टर-65 के क्षेत्र से लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें बदमाश फरार चल रहा था, जिस पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बदमाश पर चोरी और लूट के 22 मामले गुरुग्राम, दिल्ली व राजस्थान दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाश को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की जाएगी।