
सीसीटीवी कैमरे से पकड़ में आया चोर
पार्किंग में खड़ी कार से उड़ाए 15 लाख
पुलिस ने झारखंड निवासी एनालिस्ट को दबोचा
शिकायकर्ता और आरोपी एक ही सोसाइटी के निवासी
5 लाख, 3 मोबाइल व 2 लैपटॉप बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने पार्किंग में खड़ी कार से 15 लाख रुपये चुराने के मामले में झारखंड निवासी एनालिस्ट को गिरफ्तार किया है। न्यू पालम विहार की सोसाइटी में 8 मार्च की रात को हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपी भी उसी सोसाइटी में रहने वाला है। आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर की कार में रखे बैग को देख लिया था, जिसके बाद उसने मौका देखकर नगदी और सामान चुरा लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपये नगद, 3 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर ने थाना बजघेड़ा में लिखित शिकायत दी थी कि 8 मार्च को उसके फ्लैट जी-ब्लॉक, न्यू पालम विहार की पार्किंग में खड़ी उसकी कार से किसी ने नगदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बजघेड़ा थाने में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार ने इस मामले में 9 मार्च को 1 आरोपी को बजघेड़ा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान डेनिस उर्फ कुल्लू (उम्र-31 साल) निवासी दिमडेगा, सिमडेगा (झारखंड) के रूप में हुई है।
डेनिस ने पूछताछ में बताया कि वह एक कंपनी में एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है। शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों एक ही सोसाइटी में रहते है। प्रॉपर्टी डीलर की कार जब सोसायटी में दाखिल हुई तो डेनिस ने उसमें रखे बैग देख लिए थे। पार्किंग में खड़ी कार के पास जाकर जब डेनिस ने उसे खोला तो वह खुल गई। जिसके बाद डेनिस कार में रखी नगदी व सामान को चुरा कर ले गया।