
10 दिन पहले हुई थी शादी
ससुराल वालों ने उतारा मौत के घाट
गले में फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप
मरने से पहले नवविवाहिता ने किया था परिजनों को फोन
ससुराल वाले कर रहे थे मारपीट
परिजन जब तक पहुंचे उखड़ चुकी थीं सांसे
दहेज में सोने की चार चूड़ी और नगदी की कर रहे थे मांग
शादी के बाद से ही कर रहे थे मारपीट
सेक्टर 58 थाने का मामला
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 मार्च। गले में पड़े निशान, बिखरा टूटा सामान बिस्तर पर पड़ी बेजान नवविवाहिता परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल अपने आप में काफी कुछ बयां कर जाता है। परिजनों को क्या पता था कि दस दिन पहले जिसे खुशी-खुशी घर से ससुराल विदा किया था वहां उनकी लाड़ली को हर पल सताया जाएगा और मारपीट की जाएगी और उसी पिया के घर से उसकी बेजान काया को ले जाना पड़ेगा।
परिजनों ने नाजों से पली अपनी बेटी की अंतिम बार आवाज तब सुनी जब उसने फोन पर रोते हुए उन्हें बताया कि उसको बुरी तरह से पीटा जा रहा है। आप तुरंत आ जाओ। परिजन जब तक पहुंचे तब तक उनकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी। उनकी लाड़ली की बेजान काया बिस्तर पर पड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में सोने की चार चूड़ियां और नगदी की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग को लेकर वे उनकी बेटी से मारपीट करते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को गले में फांसी लगाकर मार डाला। यह मामला सेक्टर 58 के थाने का है।