
नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 3 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। अप्लाई करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in/cisfeng/recruitment/ पर अप्लाई कर सकते हैं।
सीआईएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शिक्षण योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष होनी चाहिए।इस वैकेंसी के माध्यम से 1161 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में ITI पास को वरीयता दी जाएगी। वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी इस प्रकार है…
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
फीस
यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी/एसटी/ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का भुगतान करने से छूट दी गई है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in/cisfeng/recruitment/पर जाए। अब, होमपेज पर लॉगइन टैब पर जाए। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाए। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अप्लाई करने से पहले भर्ती से जुड़ी सब शर्तें और नियमों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और फिर आवेदन करना चाहिए, क्योंकि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आने पर फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।