
गुरुग्राम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी राज रानी विजेता, 24 वार्ड में भाजपा व 10 में निर्दलीय विजेता
मानेसर में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव विजेता, 20 में 7 वार्ड पर भाजपा 13 निर्दलीय विजेता
नगर परिषद सोहना चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव में भाजपा की प्रीति बनी विजेता
नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में भाजपा के प्रवीण ठाकरिया चेयरमैन पद के विजेता
नगर पालिका फर्रुखनगर चुनाव परिणाम में प्रेसिडेंट पद के लिए निर्दलीय बीरबल सैनी रहे विजेता
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मार्च। राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 परिसर समेत जिले के कुल पांच शहरी निकाय क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से निर्धारित स्थानों पर आज डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के मार्गदर्शन में मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराई गई। परिणाम घोषित होने के उपरांत विजेताओं को संबंधित निकाय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से मेयर, चेयरमैन व पार्षद पद के विजेता प्रमाण पत्र जारी किए गए।
गुरुग्राम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी राज रानी विजेता, 24 वार्ड में भाजपा व 10 में निर्दलीय विजेता
नगर निगम गुरुग्राम के 905 बूथों की गणना के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 के परिसर में 6 मतगणना केंद्र बनाए गए थे। एडीसी हितेश कुमार मीणा रिटर्निंग अधिकारी व जनरल ऑब्जर्वर शेखर विद्यार्थी की देखरेख में मेयर पद की मतगणना 13 राउंड में की गई। चुनाव परिणाम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की राज रानी मल्होत्रा ने 2 लाख 70 हजार 781 मत प्राप्त कर कांग्रेस उम्मीदवार सीमा पाहुजा को 1 लाख 79 हजार 485 मतों से पराजित किया। सीमा पाहुजा को 91 हजार 296 वोट मिले। इस दौरान 15911 वोट नोटा के पक्ष में किए गए। पार्षद पद के लिए नगर निगम गुरुग्राम के 36 में से 24 वार्डों पर भाजपा और 10 में निर्दलीय विजेता रहे। कांग्रेस व जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी एक-एक वार्ड में विजेता रहे।
मानेसर में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ इंद्रजीत यादव विजेता, 20 में 7 वार्ड पर भाजपा 13 निर्दलीय विजेता
नगर निगम मानेसर में एसडीएम मानेसर एवं रिटर्निंग अधिकारी दर्शन यादव की देखरेख में एचएसआइआइडीसी के सेक्टर एक में कम्युनिटी सेंटर हॉल में मतगणना कार्य संपन्न करवाया गया। यहां कुल 20 वार्डों में मेयर पद के लिए 6 राउंड करवाए गए। निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव 2293 वोट से विजेता घोषित की गईं। डॉ. इंद्रजीत को 26393 वोट और रनर-अप रहे भाजपा प्रत्याशी सुंदरलाल सरपंच को 24100 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह को 9163 तथा चौथे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज यादव को 5143 वोट मिले। यहां नोटा के पक्ष में 484 वोट पड़े। निगम के 20 वार्डों में पार्षद पद के लिए भारतीय जनता पार्टी 7 स्थानों पर विजेता रही। वहीं, 13 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
नगर परिषद सोहना चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव में भाजपा की प्रीति बनी विजेता
सोहना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी संजीव कुमार की देखरेख में संपन्न कराई गई। मतगणना में भाजपा चेयरमैन पद उम्मीदवार प्रीति 4504 वोट से विजयी घोषित की गई। प्रीति के पक्ष में 11191 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस प्रत्याशी ललिता को 6687 वोट मिले। यहां नोटा के पक्ष में 124 वोट किए गए।
नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में भाजपा के प्रवीण ठाकरिया चेयरमैन पद के विजेता
नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में एसडीएम पटौदी एवं रिटर्निंग अधिकारी दिनेश लुहाच की देखरेख में जाटौली कॉलेज में मतगणना कार्य संपन्न करवाया गया। कुल 22 वार्डों में चेयरमैन पद के लिए 4 राउंड की मतगणना की गई। इसमें भाजपा के प्रवीण ठाकरिया 1891 वोट से विजयी घोषित किए गए। प्रवीण ठाकरिया को 12356 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस प्रत्याशी राजरानी को 10465 वोट मिले। नोटा के पक्ष में 201 वोट रहे। नगर परिषद के 22 वार्डों में पार्षद पद के लिए भारतीय जनता पार्टी 8 वार्ड में और निर्दलीय 14 वार्डों में विजेता रहे।
नगर पालिका फर्रुखनगर चुनाव परिणाम में प्रेसिडेंट पद के लिए निर्दलीय बीरबल सैनी रहे विजेता
जिला परिषद के सीईओ व नगर पालिका फर्रुखनगर के रिटर्निंग अधिकारी जगनिवास के देखरेख में 16 वार्डों की गिनती का कार्य राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संपन्न कराया गया। यहां प्रेजिडेंट तथा वार्ड मेंबर के लिए सभी प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें प्रेजिडेंट पद के लिए निर्दलीय बीरबल सैनी 1157 वोट से विजयी रहे। बीरबल सैनी को 3364 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार को 2207 वोट मिले। यहां नोटा के पक्ष में 51 मत पड़े।