Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने फौजी की हत्या में 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। हत्या आपसी झगड़े दौरान गोली मारकर की गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 17 अप्रैल को पुलिस थाना सेक्टर-37 को एक सूचना गांव खांडसा में साबुन फैक्ट्री के सामने गोली मारकर 1 व्यक्ति की हत्या होने के संबंध में प्राप्त हुई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस वहां पर दिनेश उर्फ टिम्मू (उम्र-34 वर्ष) मृत अवस्था में मिला। वहीं पर गोली से घायल 55 वर्षीय सुनील उर्फ फौजी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फौजी को 5 गोलियां लगी थी जिस कारण उसने अस्पताल में दमतोड़ दिया। पुलिस ने संबंध में दोनों पक्षों (मृतक फौजी के बेटे और मृतक दिनेश उर्फ टिम्मू के पिता) की तरफ से प्राप्त हुई शिकायतों पर हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अलग-अलग 2 मामले दर्ज किए थे।
अपराध शाखा सेक्टर की ने फौजी की हत्या के मामले में 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मंगलवार को राजीव चौक से पकड़ा। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ भोला निवासी गांव खांडसा के रूप में हुई। इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भोला पर हत्या, हत्या का प्रयास करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत 4 मामले गुरुग्राम में दर्ज है।



