Image Source : Social Media
346 पव्वे अवैध शराब बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अवैध शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 346 अवैध शराब के पव्वे बरामद किए हैं। होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस लगातार अवैध शराब रखने और बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चला रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने अवैध शराब रखने व बेचने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित 2 लोगों को पकड़ा।
मानेसर पुलिस ने बब्बू कुमार निवासी नारायणपुर जिला बस्ती (उत्तर-प्रदेश) को गांव नाहरपुर से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा।
वहीं, थाना खेड़की दौला पुलिस ने सिंटू तांती निवासी कबली जिला जमुई (बिहार) हॉल निवासी सेक्टर-83 गुरुग्राम को बंगाली मार्केट सेक्टर-83 से 250 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा।
पुलिस ने 2 के पास कुल 346 पव्वे अवैध शराब बरामद की। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अलग-अलग कुल 2 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



