
Image Source : Social Media
1100 रुपये व 1 कमर्शियल सिलेंडर बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने गर्दन दबाकर बेहोश करके लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 1100 रुपये नकद और एक कमर्शियल गैस सिलेंडर भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-14 में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया था कि 17 फरवरी को आचार्य पुरी में 2 लोगों ने गर्दन दबाकर उसको बेहोश कर दिया था। इसके बाद वे उसका मोबाइल व नगदी लूटकर ले गए थे। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस ने इस मामले में 12 मार्च को दोनों आरोपियों को नजदीक हुड्डा पार्क सेैक्टर-14 से पकड़ा। आरोपियों की पहचान ऋषभ निवासी ब्राह्मणवास जिला रोहतक और यहपाल निवासी राजीव नगर गुरुग्राम के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों इस मामले में लूट करने की और गुरुग्राम से ही चोरी करने की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है।
आरोपियों के रिकॉर्ड की जांच से पता चला किया ऋषभ पर चोरी करने, छीनाझपटी करने के संबंध में 3 मामले और यशपाल पर एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत 3 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं।
पुलिस ने आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। अदालत ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया।