
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को गुरुग्राम के जमालपुर गांव पहुंचकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव के पिता स्वर्गीय कदम सिंह के निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री के पिता का शनिवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पैतृक गांव जमालपुर में किया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वर्गीय कदम सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री तथा उनके परिजनों से मुलाकात करके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।