
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 मार्च। गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक तेज रफ्तार बस ने सेंट्रो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि सेंट्रो तीस फुट दूर जाकर गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हरियाणा रोडजेव की बस का भी अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा खुशबू चौक के पास हुआ। उप्र के गाजियाबाद जिले के निठौरा निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को इस मामले में एक शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि वह अपने पिता के साथ सेंट्रो कार में बडे़ भाई रोहित से मिलने के लिए सेक्टर 43 गुरुग्राम आ रहा था। वे दिल्ली से होते हुए सेक्टर 43 गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे। सुबह करीब 5.20 बजे खुशबू चौक पर फरीदाबाद की तरफ आ रही हरियाणा रोडवेज एक बस ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर से कार तकरीबन 30-35 फीट दूर जाकर गिरी। इस हादसे में चालक सीट के साथ बैठे उसके पिता को काफी चोट लगी, जबकि वह बाल -बाल बच गया। राहगीरों की मदद से पिता को नारायण अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना में लगी चोट के कारण उसके पिता की मौत हुई है। इसलिए बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।