
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 30 मई। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन नवनिर्माण के तहत कई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने जिला अध्यक्षों से विचार-विमर्श करके 9 हलका प्रभारियों और 34 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा अंबाला कैंट में रवि बब्याल, सोहना में अख्तर अली, झज्जर में पवन शर्मा, बहादुरगढ़ में राजू दलाल, नरवाना में ईश्वर नैन, घरौंडा में सतीश कुटेल, असंध में धर्मबीर पाढा, इसराना में बलकार देशवाल और कालका में बलवंत राणा को हलका प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं जेजेपी ने हलका अध्यक्ष के पद पर नारायणगढ़ में नायब गुर्जर, अंबाला शहर में अर्मेंद्र सोंटा, अंबाला कैंट में अवतार सिंह, मुलाना में शमशेर राणा, पृथला में जगदीश जग्गी मेंबर, फरीदाबाद में कलवीर मलिक, बड़खल में सुदेश ग्रोवर, बल्लभगढ़ में सुरज अड़ाना, फरीदाबाद एनआईटी में करामत अली और तिगांव में नाहर सिंह चौहान को नियुक्त किया है। इसी तरह पटौदी में संदीप कुंडू, बादशाहपुर में मुकेश कुमार लाकड़, गुरुग्राम में डॉ सोरभ गुप्ता, सोहना में दीपक डागर, बहादुरगढ़ में संदीप अहलावत, बादली में धर्मेंद्र गुलिया, झज्जर में कंवरभान उर्फ मिंटू ठेकेदार और बेरी में मास्टर राजीव दलाल को हलका अध्यक्ष बनाया है।
इनके अलावा जींद में सुनील कंडेला, नरवाना में सुरेंद्र गोयत, जुलाना में बिजेंद्र मलिक, उचाना में विरेंद्र कौशिक, सफीदों में अनिल दयानंद कुंडू, इंद्री में भीम मदान, करनाल में हाकम सिंह, घरौंडा में राजपाल केमला, असंध में मुख्तयार सिंह, नीलोखेड़ी में विनोद रायपुर, पानीपत शहर में सोहन लाल बटला, पानीपत ग्रामीण में कृष्ण चंदौली, इसराना में कप्तान नौल्था, समालखा में सुरेश आट्टा, पंचकुला में सोहन लाल गुर्जर और कालका में मयंक लांबा एमसी जेजेपी के हलका अध्यक्ष होंगे।