
चंडीगढ़, 30 मई। हरियाणवीं गायक गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गीतों से दूर रहेंगे। गायकों ने यह आश्वासन आज यहां हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ हुई बैठक के दौरान दिया। इस बैठक में हरियाणा के नामी गायक और पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद थे। बैठक में गानों में गन कल्चर और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर भी चिंता जाहिर की गई।
बैठक में हरियाणवी संगीत जगत के गायक व गीतकार अमित सैनी रोहतकिया, मुकेश जाजी, नरेंद्र भगाना, पीएस पॉलिस्त, कोमल, अंजलि, अंकित मुरथलिया, मोहित माजिरया, अमनराज गिल, आदित्य भगाना, मीना जाजी और डी-नवीन भी मौजूद थे।
बैठक में एसटीएफ ने हरियाणवी कलाकारों को हरियाणवी लोक संस्कृति एवं सकारात्मक मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। एसटीएफ ने साथ ही युवाओं को अपराध, नशे और हिंसा से दूर रखने के लिए जन जागरूकता अभियानों में सहभागिता का भी कलाकारों से अनुरोध किया।
मालूम हो कि हरियाणा में आजकल गैंगस्टर संस्कृति पर बहुत से गीत आ रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर हैं। ऐसे कई आपत्तिजनक वीडियो पुलिस ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटावाएं है।