
Image Source : Social Media
चांदी की 1 प्लेट, 1 थाली, 2 ग्लास, 1 लोटा, 1 मूर्ति, 1 पायल व सोने की चूड़ियां बरामद
गुरुग्राम, 9 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने जौहरी की दुकान से चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों पास से चांदी की 1 प्लेट, 1 थाली, 2 ग्लास, 1 लोटा, 1 मूर्ति, 1 पायल व सोने की चूड़ियां भी बरामद की गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी हेलीमंडी को पिछले साल 19 नवंबर को इस चोरी की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि 19 नवंबर को टोडापुर पर स्थित उसकी ज्वेलरी की दुकान पर किसी ने हाथ साफ कर दिया है। दुकान से पायल, बर्तन, मूर्ति और अन्य सामान चोरी हुआ है। जिसके बाद थाना पटौदी में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा फर्रुखनगर पुलिस इस मामले में मंगलवार को 2 आरोपियों को बरेली (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार। आरोपियों की पहचान विकास दीक्षित निवासी गांव सिसौना जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) और दीपक सिंह निवासी गांव धीरपुर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।