
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 अप्रैल। हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में स्थित सरूरपुर गांव में रविवार को कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान एक युवक शराब के नशे में वहां पर घुसा, जिससे महिलाएं असहज हो गईं। उसे कई बार बाहर निकलने के लिए कहा गया, लेकिन वो बाहर नहीं गया। इसके बाद उसे धक्के देकर बाहर निकाला गया। इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।
कार्यक्रम में बाहर निकलने के बाद किया गया हमला
बता दें कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुकेश के रूप में की गई है। वो फरीदाबाद के संजय एंक्लेव का निवासी था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मुकेश देर रात कहीं से लौट रहा था। इस दौरान वो नशे में धुत था और वो अचानक मुकेश सरूरपुर में आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में घुस गया। आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने आपत्ति जताई और उसे बाहर जाने के लिए कहा। जब वो बाहर नहीं गया, तो कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों ने उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया। वहां से निकलने के बाद किसी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये पूरी घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो देखा कि कुछ अज्ञात लोग मुकेश को बेरहमी से पीट और पास में मौजूद धर्मकांटे के पास फेंककर फरार हो गए। जांच के दौरन सरूरपुर में स्थित एक धर्मकांटे के पास मुकेश का लाश पड़ी मिली। मुकेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुकेश ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था। अगले महीने मुकेश की बेटी का शादी है, जिसको लेकर परिवार में तैयारी चल रही थी।
मृतक के भाई ने दी जानकारी
मृतक के भाई सुरेश का कहना है मुकेश की हत्या पड़ोसी राकेश और जोगेंद्र ने की है। किसी बात को लेकर मुकेश का राकेश और जोगेंद्र से विवाद चल रहा था। तीनों के बीच कई बार लड़ाई भी हुई थी। संजय कॅालोनी चौकी के प्रभारी ने बताया कि मुकेश की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में महिला का जिक्र भी सामने आया है। पुलिस मुकेश के केस की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच में जुटी हुई है।