
नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 1 अप्रैल तक अप्लाई कर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 36 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जुलाई में होगा। एग्जाम एडमिट कार्ड मई के आखिर में जारी किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम जुलाई के आखिर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां समेत अन्य जानकारी नीचे देख सकते हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट रिसर्च एसोसिएट भर्ती से जुड़ी ये अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि- 15 मार्च
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 1 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 8 अप्रैल
टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन- सेकेंड शनिवार, 2025
परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि- जुलाई के अंत 2025
फीस
उम्मीदवार को 500 रुपये के साथ अतिरिक्त बैंक शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AHCRE/ पर जाना होगा।अब, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। यहां, एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां, आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।