
इफ्को चौक पर जबरदस्त हादसा
ट्रक ने खड़ी कार में मारी टक्कर
एक ने मौके पर दमतोड़ा
तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 अप्रैल। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर इफ्को चौक पर एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में बैठे 40 वर्षीय रियाज़ ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। वहीं, एक महिला समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल बिहार के रहने वाले हैं और गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करते हैं। गुरुग्राम पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि कार खराब हो गई थी, इसलिए उसे सड़क के किनारे खड़ा किया था। ट्रक की टक्कर से कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।