
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 अप्रैल। गुरुग्राम के मानेसर के कासन गांव में आज दोपहर एक युवक तालाब में डूब गया। देररात तक एसडीआरएफ की टीम तालाब में युवक की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक को जब तालाब में डूबते हुए वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी। ग्रामीण तुरंत तालाब पर पहुंचे और युवक की तलाश में जुट गए। इस दौरान इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने नीचे तालाब की गहराई तक भी नाप ली परंतु रोहित का कुछ पता नहीं लग पाया। जिसके बाद भोड़सी से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
रोहित दोपहर तीन बजे के करीब तालाब में डूबा था। तब से खबर लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं लग पाया है। अब एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है और रात के अंधेरे में रोशनी की मदद से रोहित की लगातार तलाश की जा रही है।
दमकल विभाग के अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शाम करीब तीन बजे दो व्यक्ति तालाब के किनारे बैठे हुए थे। इस दौरान इनमे ंसे एक तालाब में नहाने के लिए उतर गया और डूबने लगा। जिसके बाद दूसरा व्यक्ति वहां से भाग गया। हालांकि तालाब के किनारे से एक व्यक्ति के कपड़े दमकल विभाग को मिले हैं, लेकिन कौन व्यक्ति है और वो कैसे तालाब में डूबा इसकी जानकारी अभी तक नहीं है। कासन गाव के चारों ओर रात के अंधेरे में भी लोगों की भीड़ जमा है।