
Bilkul Sateek News
फतेहाबाद, 2 फरवरी। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में भाखड़ा नहर हादसे में अब तक 9 लोगों की लाशें मिली चुकी हैं। जबकि 3 लापता लोगों की तलाश जारी है। धुंध के कारण भाखड़ा नहर में क्रूजर कार गिर गई थी। कार में 14 लोग सवार थे। इनमें से दो लोग ही बच पाए।
हादसे के बाद से रतिया गांव में गम का माहौल है। ग्रामीणों की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हादसे के बाद से पंजाब के साथ लगते भाखड़ा नहर में बचाव सुरक्षा दल बाकी तीन लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। हादसे में मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार थे। हादसे में एक बच्चा और 50 वर्षीय व्यक्ति ही बच पाया। आपस में रिश्तेदार 7 परिवारों के यह सदस्य तीन गांवों के रहने वाले थे। मृतकों में से 8 फतेहाबाद के गांव महमड़ा के 5 परिवारों के सदस्य थे। जिस कारण पूरा गांव गम में डूबा हुआ है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग पंजाब के फाजिल्का में शादी समारोह में जाने के लिए 28 जनवरी को महमड़ा में इकट्ठे हुए। यहां से वे शादी में गए। सभी को शनिवार को वापस लौटना था, लेकिन कार्यक्रम जल्दी निपटने के चलते वह रात को ही घर की ओर रवाना हो गए। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में बचने वालों में 45 वर्षीय जरनैल सिंह निवासी महमड़ा और 10 वर्ष का अरमान है। अरमान पंजाब के रियोंद का रहने वाला है और इस हादसे में अपने पिता मां रविंद्र कौर और 12 वर्षीय बहन संजना को खो चुका है। उसके पिता जसविंद्र सिंह अभी लापता हैं।
बचाव दल तारो बाई, लखविंद्र कौर जसविंद्र सिंह की तलाश कर रहा है। गाड़ी चालक छिंद्र सिंह की लाश हादसा स्थल के पास ही बरामद हुई थी, जबकि झंडो बाई, बलबीर सिंह, जंगीरो बाई, सहजदीप कौर, रविंद्र कौर, संजना, कश्मीरो व कंतो की लाशें सिरसा के कालांवाली व रोड़ी क्षेत्र के बीच अलग-अलग जगहों से बरामद हुई थीं। बचाव दल आज फिर पंजाब क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहा है। सहजदीप की लाश नहर से बहकर माइनर से होते हुए एक किसान के खेत में पहुंच गई थी, जिसकी सूचना किसान ने पुलिस को दी थी।