
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 जुलाई। फरीदाबाद के सदर थाना क्षेत्र में कल रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक 15 वर्षीय लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मामा घायल हो गया। हादसा पहलादपुर-डीग सड़क पर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहलादपुर गांव निवासी जतिन अपने मामा सतबीर के साथ बाइक पर डीग गांव से घर लौट रहा था। जैसे ही वे पहलादपुर और डीग गांव के बीच पहुंचे, तभी अचानक खेतों से पेड़ों की टहनियों से भरा एक ट्रैक्टर सड़क पर आ गया। बाइक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई और जतिन का सिर ट्रॉली से जोर से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से जतिन की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके मामा सतबीर ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जतिन अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। वह अपनी मां के साथ अपने मामा के गांव में ही रहता था और 9वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक पहलादपुर गांव का ही रहने वाला है।