
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जुलाई। बिहार के मजदूर की मंगलवार को काम के दौरान छत से गिरने से मौत हो गई। मजदूर भागलपुर का निवासी थी और उसे पड़ोस में ही रहने वाले ठेकेदार ने काम करने के लिए गुरुग्राम भेजा था। इस बीच, आज भागलपुर स्थित उसके घर पर जैसे ही उसकी लाश पहुंचे वहां कोहराम मच गया। वहां पर उसका पहाड़ी रीति रिजाव से अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरपैंती थाना क्षेत्र के मजरोही गांव निवासी टिल्लू पहाड़िया (47) को पड़ोस में ही रहने वाले ठेकेदार राहुल कुमार ने काम के लिए गुरुग्राम भेजा था। यहां पर वह मजदूरी कर रहा था। कल काम के दौरान वह छत से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी लाश को गांव भेजा गया। लाश के आज घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
रोती हुई पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके पति को एक ठेकेदार मजदूरी के लिए लेकर गया था, रोजाना उससे बातचीत भी होती थी। उसने बताया कि मंगलवार को अचानक सूचना मिली कि वह छत से गिर गए और उसकी मौत हो गई है। लक्ष्मी देवी ने बताया कि अब हमारा भरण पोषण कौन करेगा? मेरी चार बेटियां और एक बेटा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि उनकी आर्थिक रूप से मदद करेगा। टिल्लू की पत्नी और उसके पांचों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे ने पांचांे के सिर से पिता का साया छीन लिया है।