
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने JCB चालक को उल्टा लटकाकर पिटाई करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिटाई के वीडियो के वायरल होने के बाद स्वतः ही संज्ञान लेते हुए इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर-10 व पुलिस थाना सेक्टर-10 की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आज मुख्य आरोपी को सेक्टर-10 से पकड़ा। आरोपी की पहचान योगेंद्र भाटी (उम्र 49 वर्ष) निवासी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
योगेन्द्र जिस कंस्ट्रक्शन साइट से JCB चालक द्वारा चोरी की गई थी यह उस साइट का ठेकेदार है। योगेन्द्र के कहने पर ही इसके साथ मिलकर अन्य आरोपियों ने jcb चालक को उल्टा लटकाकर पिटाई की थी। आरोपी को जल्द अदालत के सामने पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।