
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 मार्च। बहुचर्चित फॉर्महाउस हत्याकांड में पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फॉर्महाउस में जन्मदिन मनाने के दौरान पार्किंग को लेकर हुए विवाद में फॉर्महाउस मालिक और एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मामला पिछले साल 27 जनवरी का है। गांव बलियावास में फॉर्महाउस ओएिसस में दिल्ली के कॉलेज के छात्र जन्मदिन मनाने आए थे। कार पार्किंग को लेकर एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने फॉर्महाउस में मौजूद छात्रों पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बीचबचाव में आए फॉर्महाउस मालिक और कर्मचारियों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने इन सभी को इस बेरहमी से पीटा कि फॉर्महाउस मालिक प्रवीण की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में घायल एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने अब इस मामले में दो नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है।
प्रवीण कुमार के अलावा फॉर्महाउस के दो और मालिक हैं। जन्मदिन मनाने के बाद कुछ छात्र फॉर्महाउस से कार से निकल रहे थे। तभी स्थानीय लोगों से कार पार्किंग को लेकर उनका विवाद हो गया। उस समय वे लोग छात्रों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। बाद में वे लोग अपने कुछ और साथियों के साथ फॉर्महाउस में पहुंचे और मारपीट करने लगे बीचबचाव करने पहुंचे फॉर्महाउस मालिक प्रवीण कुमार की भी उन्होंने बुरी तरह से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में प्रवीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक छात्र की बाद में मौत हुई। पुलिस ने जांच के दौरान मारपीट से जुड़ी सभी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली थीं। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली थी।