
Bilkul Sateek News
पानीपत, 28 मार्च। पानीपत में कल देररात क्रेटा सवार नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर जीटी रोड सेक्टर 29 और समालखा पट्टीकल्याना के पास हरित पेट्रोल पंप के साथ शराब के 2 ठेकों पर करीब 2.53 लाख रुपये की लूट की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात करीब 10 बजे सेक्टर-29 में जीटी रोड पर राजू कादियान एंड कंपनी का शराब का ठेका है। रात को सेल्समैन निबरी गांव का विक्रम ठेके पर था। तभी एक क्रेटा कार ठेके के आगे आकर रुकी। जिसमें से 2 नकाबपोश बदमाश उतरे और पिस्तौल के बल पर विक्रम से 1.03 लाख रुपये लूट कर ले गए । जिसकी सूचना उसने ठेकेदार को दी।
वहीं दूसरी घटना समालखा में स्थित शराब के ठेके पर हुई जहां पर 1.50 लाख रुपये शराब की दो बोतलें और सेल्समेन का मोबाइल लूट ले गए। इस दौरान सेल्समैन अशोक के साथ उनकी झड़प भी हुई। अशोक ने बताया कि क्रेटा कार सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। दो बदमाश ठेके पर शराब की बोतल लेने आए। उन्होंने पिस्तौल दिखाई उसने विरोध किया तो हमला कर दिया। उसने उनकी गाड़ी पर शराब की बोतल फेंक कर मारी जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। फिलहाल इस पूरे ही मामले में पानीपत पुलिस के साथ CIA की टीम जांच कर रही है। लेकिन अभी तक नकाबपोश बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।