
चोरी हुई 11 बाइकें और 1 मास्टर-की बरामद
चोरी के 11 मामले सुलझे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने मास्टर-की से बाइकें चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के डर से चोर चोरी की बाइक से भागने की कोशिश में गिर गया और उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने चोर के पास से चोरी की 11 बाइक और 1 मास्टर-की भी बरामद की है। चोर के पकड़े जाने से बाइक चोरी के 11 मामले सुलझ गए हैं। बाइक चोर नूंह का रहने वाला है और गुरुग्राम में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 31 मार्च को बाइक की चोरी की थी, जिसका मामला बादशाहपुर में 2 अप्रैल को दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को कल सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शराफत निवासी गांव मलब जिला नूंह के रूप में हुई है।
शराफत चोरी की बाइक पर सवार था और पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान दौरान शराफत गिर गया और उसके हाथ में फ्रैक्चर आ गया। शराफत का इलाज करवाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में शराफत ने गुरुग्राम से चोरी करने की 10 अन्य वारदातों को भी कबूला। उसके अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि उसपर चोरी का एक मामला गुरुग्राम में भी दर्ज है। पुलिस उसके पास से चोरी की हुई 11 मोटरसाइकिलों व 01 मास्टर-की को बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।