
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाए हुए है। जिसकी वजह से साइबर अपराधों में कमी आ रही है। गुरुग्राम जिले में पिछले साल के मुकाबले इस साल के पहले तीन महीनों में साइबर ठगी की शिकायतों में कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले इस अवधि में जहां दो गुना अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं ठगी की गई राशि में भी 45 प्रतिशत कमी आई है। साइबर अपराध के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है।
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कुछ वर्षों में बढ़ते हुए साइबर अपराध को देखते हुए एक सुनियोजित तरीके से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जन को जागरूक करके साइबर अपराध पर नियंत्रण करने के निर्देश जिला पुलिस को दिए थे। जागरूकता कार्यक्रम की पहल स्वयं पुलिस आयुक्त गुरुग्राम द्वारा सभी आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थानों और कंपनियों को एक निजी पत्र लिख कर की गई। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में गुरुग्राम पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा साइबर अपराध के संबंध में किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाती है और हर साइबर ठग को काबू करने और साइबर ठगी की वारदात को निष्क्रिय करने के हरसंभव प्रयास किए जाते हैं।
गुरुग्राम पुलिस को वर्ष-2024 में जनवरी-फरवरी व मार्च महीने के दौरान साइबर अपराध और ठगी से संबंधित 9891 शिकायतें प्राप्त हुई थी। वहीं इस वर्ष-2025 में उपरोक्त समयावधि के दौरान साइबर अपराध और ठगी से संबंधित कुल 9675 शिकायतें प्राप्त हुई। इसी प्रकार साइबर ठगी होने के संबंध में इसी समयावधि के दौरान वर्ष-2024 में 298 मामले दर्ज किए गए थे तथा वर्ष-2025 में 420 मामले दर्ज किए गए थे।
इसी प्रकार वर्ष-2024 में जनवरी-फरवरी व मार्च महीने के दौरान साइबर ठगों द्वारा कुल 118 करोड़ 87 लाख 13 हजार 972 रुपये की ठगी की गई थी तथा इसी समयावधि के दौरान वर्ष-2025 में 65 करोड़ 34 लाख 33 हजार 520 रुपये की ठगी की गई। वर्ष 2024 में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी गई राशि में से कुल 19 करोड़ 89 लाख 26 हजार 496 रुपये होल्ड/फ्रिज/रिकवर कराए गए थे तथा वर्ष-2025 में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी गई राशि में से कुल 13 करोड़ 7 लाख 11 हजार 344 रुपये होल्ड/फ्रिज/रिकवर करवाकर साइबर ठगी की वारदातों को निष्क्रिय किया गया है। उपरोक्त समयावधि के दौरान वर्ष-2024 में कुल 290 आरोपी तथा वर्ष-2025 में कुल 629 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से लोगों को साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। साथ ही उन्हें साइबर अपराध होने पर तुरंत अपनी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराने के बारे में जानकारी देकर भी जागरूक किया जाता है। लोगों के जागरूक होने से उनके साथ साइबर ठगी की वारदात नहीं हो पाएगी और यदि साइबर ठगी हो गई है तो 1930 पर कॉल करके उस ठगी को निष्क्रिय भी करा सकते हैं।