
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने कारोबारी से नगदी व मोबाइल लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
कारोबारी के साथ लूटपाट की वारदात 1 अप्रैल की रात को हुई थी। ईस्ट राजीव नगर निवासी फर्नीचर व्यापारी ऑटो से उतरकर अपनी गली में जाने लगा तो एक अपराधी ने पीछे से गर्दन से उसको पकड़ लिया था, तभी उसके अन्य साथी भी आ गए। इस दौरान व्यापारी बेहोश हो गया, जब उसको होश आया तो 50 हजार नगद और मोबाइल गायब था। 3 अप्रैल को थाने में शिकायत मिलने के बाद अपराध शाखा सेक्टर-31 पुलिस इस मामले में एक आरोपी को कल नजदीक राजीव नगर सब्जी मंडी सेक्टर-12 चौक से पकड़ा। आरोपी की पहचान राजू उर्फ कालिया निवासी गांव चांदपुर जिला मोतीहारी (बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि राजू पर मारपीट करने, चोरी करने, शस्त्र अधिनियम, छीनाझपटी करने समेत कई धाराओं के तहत 13 मामले गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 मोबाइल बरामद किया है।