
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 अप्रैल। फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र की गांधी आईटीआई रोड़ पर टूटी सड़क और सीवर का ओवरफ्लो हो रहा गंदा पानी जहां स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं आने जाने वाले वाहन चालकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय महिलाओं और लोगों ने बताया कि यह समस्या करीब एक महीने से ज्यादा समय से है। सड़क किनारे सीवर का पानी लगातार ओवरफ्लो हो रहा है, जिसके कारण उनका व उनके बच्चों का जीवन नारकीय हो चुका है। उन्होंने बताया कि उन्हें सब्जियां लेने के लिए भी सड़क के दूसरी तरफ जाना पड़ता है, क्योंकि यहां कोई सब्जी वाला अपना ठेला लेकर नहीं आता।
उन्होंने बताया कि इस सड़क पर वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो गाड़ियां पलट तक जाती हैं, क्योंकि पानी के कारण उन्हें गड्ढे नजर नहीं आते। उन्होंने बताया कि सीवर का गंदा पानी उनका नहीं, बल्कि पीछे बने हुए सरकारी मकानों का है। इस समस्या को लेकर जब भी नगर निगम के पास वे जाते हैं, तो वे भी उनकी समस्या का समाधान नहीं करते।
नेताओं पर नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने बताया कि स्थानीय नेताओं के पास भी वह कई बार जा चुके हैं। लेकिन वे भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं, जबकि चुनाव के वक्त वोट मांगने जरूर आते हैं, लेकिन जीतने के बाद काम नहीं करवाते हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए।