
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 12 अप्रैल। हरियाणा के रेवाड़ी ने दो लोगों ने एक युवक का अपहरण कर उसे बर्फ की फैक्ट्री में बंद कर रात भर टॉर्चर किया। युवक ने व्यापारी से आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए उधार लिया था। रात को जब दोनों अपहरणकर्ता सो गए तो युवक ने किसी तरह डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक आरोपी पर पहले से लूट और आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला पहले से ही दर्ज है।
पुलिस शिकायत में हालुहेड़ा निवासी योगेश यादव ने बताया कि उसके पास जीवड़ा निवासी कुशल और पिथनवास निवासी अभिषेक कल रात को थार गाड़ी लेकर आए थे। इन लोगों ने कहा कि उसने 9 अप्रैल को 50 हजार रुपये लिए थे। उसकी ऐवज में वह उन्हें 70 हजार रुपये वापस करे। योगेश ने उन लोगों को बताया कि उसके पास अभी पैसे नहीं हैं। बैंक खाते में लगभग 38 हजार रुपये हैं, जिन्हें वह रात को उनके खाते में ट्रांसफर कर सकता है।
योगेश ने आरोप लगाया कि दोनों उसे गाड़ी में बैठाकर अपने साथ एक बर्फ फैक्ट्री में ले गए। वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया। कुशल ने उसके साथ कई बार मारपीट की और कहा कि वह तुरंत 1.5 लाख रुपये मंगवाए, नहीं तो उसे मार देंगे। कुशल ने उसके साथ कई बार मारपीट की। इसके बाद कमरा बाहर से बंद करते हुए दोनों वहीं सो गए।
रात को जब कुशल और अभिषेक सो गए, तो मौका पाकर योगेश ने डायल-112 पर फोन कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की ईआरवी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने योगेश को कमरे बाहर निकाला। इसके बाद कुशल और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया।