
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने वाहन चोरी मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 एल-की भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना मानेसर में एक शिकायत 19 से 24 मार्च के दौरान कुकडोला से पिकअप चोरी के संबंध में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपराध शाखा पालम विहार पुलिस ने इस मामले में कल 2 आरोपियों को मानसेर में फौजी ढाबे के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रवि निवासी गांव नाथूपुर गुरुग्राम व सुनील उर्फ सोनू निवासी बनियानी जिला रोहतक के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान से चोरी करने की 2 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।
रवि पर हत्या, हत्या का प्रयास करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत 3 मामले गुरुग्राम में, हत्या के प्रयास के तहत एक मामला दिल्ली में तथा डकैती का एक मामला उत्तर-प्रदेश में भी दर्ज है। सुनील उर्फ सोनू पर चोरी करने, लूट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 11 मामले हरियाणा के विभिन्न जिलों में दर्ज हैं।