
Criminal in handcuffs
3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गांजे के साथ दो बिहार निवासियों को पकड़ा है। दोनों के पास से कुल 3 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10/11 अप्रैल को अपराध शाखा सेक्टर-10 पुलिस ने अरमेश निवासी गांव टीसडी जिला दरभंगा (बिहार) को राजीव चौक के पास से 2 किलो अवैध गांजे समेत पकड़ा। पुलिस ने इसके अलावा सुभाष कुमार निवासी गांव करहिया जिला सुफोल (बिहार) को सेक्टर-37 में हीरो होंडा चौक के पास से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे समेत पकड़ा।