
1 ऑटो रिक्शा, 1 एयरगन व छीना हुआ मोबाइल बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने ऑटो में बैठाने के बाद सवारियों को पिस्तौल का डर दिखाकर लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ऑटो रिक्शा, एक एयरगन और एक छीना हुआ मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दोस्त 9 अप्रैल की रात एक ऑटो में सुभाष चौक से कटारिया चौक की तरफ आ रहे थे। सिग्नेचर टॉवर के नजदीक चालक ने ऑटो को साइड में लगा लिया। ऑटो में दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने पिस्तौल का डर दिखाकर शिकायकर्ता का मोबाइल और 300 रुपये लूट लिए। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने 11 अप्रैल को शिकायत मिलने के मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी।
अपराध शाखा सेक्टर-31 पुलिस ने इस मामले में 12 अप्रैल को सेक्टर-31 के ज्वाला पेट्रोल पंप के नजदीक से दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान आमिर निवासी हथीन जिला पलवल और मुस्तफा निवासी दोताना जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।