
छह साल पहले हुई थी शादी
मनमुटाव के चलते मायके में रह रही थी पत्नी
कई बार ससुराल वालों को पत्नी को घर भेजने के लिए कहा था
ससुराल वाले नहीं भेज रहे थे पत्नी को
एक बार ससुर का गला दबाने की भी की थी कोशिश
10 साली वर्षीय साली को बहलाफुसलाकर ले गया था अपने घर
रात में गला दबाकर मौत के घाट उतारा
फिर बोरे में बंद कर लाश को मैनहोल में फेंका
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। गुरुग्राम में एक जीजा ने अपनी 10 वर्षीय साली को मौत के घाट उतार कर बोरे में बंद कर मेनहोल में फेंक दिया। आरोपी जीजा अपनी पत्नी के घर ना लौटने से परेशान था और बार-बार अपने ससुराल वालों से उसे भेजने के लिए कहता था। परंतु ससुराल वाले उसकी बात को हर बार अनसुना कर देते थे। जिससे वह अपने आप बेइज्जत महसूस करने लगा था। जिसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजघेड़ा में निवासी 24 वर्षीय मोहित कुमार की शादी छह साल पहले ओम विहार में हुई थी। शादी से दोनों को एक बच्चा भी है। बाद में पति-पत्नी में मनमुटाव रहने लगा। पत्नी निजी कंपनी में काम करने वाले मोहित को छोड़कर अपने मायके चली गई। मोहित पत्नी को वापस भेजने के लिए बार-बार ससुराल वालों से कहता था। परंतु वे उसे भेजते नहीं थे। जिससे वह अपने ससुराल वालों से नाराज रहने लगा। उसे लगने लगा कि ससुराल वाले उसकी बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसे में एक बार उसने अपने ससुर का गला भी दबाने की कोशिश की थी, परंतु सफल नहीं हो पाया था।
इसके बाद से मोहित ससुराल वालों से अपनी बेइज्जत का बदला लेने के लिए लगातार साजिश रचने लगा। 12 अप्रैल को उसे मौका मिला और उसने अपनी 10 वर्षीय साली सानिया को बहलाया फुसलाया और बाइक पर बैठाकर अपने कमरे में ले गया। रात को उसने अपनी मासूम साली का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उसके ऊपर शॉल लपेट दी। इसके बाद उसे एक बोरी के अंदर डालकर लाश को बजघेडा के गंदे नाले के मैनहोल में डाल दिया।
परिजन दो दिन तक सोनिया को ढूंढते रहे। जिसके बाद उन्होंने 14 अप्रैल को पालम विहार थाने में सोनिया के लापता होने की शिकायत दी। जिसके बाद मामला दर्ज कर थाना पालम विहार प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और विभिन्न माध्यमों से सोनिया को ढूंढने के हरसंभव प्रयास किए। पुलिस ने इस मामले में परिजनों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की तो पता चला कि शिकायतकर्ता की बड़ी बेटी व उसके पति की आपस में नहीं बनती और शिकायतकर्ता का भी उसकी बड़ी बेटी के पति से मनमुटाव था।
इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए मंगलवार को आरोपी मोहित कुमार को बजघेड़ा से पकड़ा। मोहित कुमार मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के रघुनाथपुर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में मोहित कुमार ने बताया कि उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी, जिससे उसका एक बच्चा भी है, लेकिन अब उसकी पत्नी इसके पास नहीं आती थी। जिसको लेकर इसने अपने ससुराल वालों से भी बात की, लेकिन इसके ससुराल वालों ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया तो इसको अपनी बेज्जती महसूस होने लगी। जिसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
मोहित से पूछताछ के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से लाश को बजघेडा के गंदे नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने इसके बाद मामले में हत्या से संबंधित धाराएं भी जोड़ दी।