
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। एयर होस्टेस यौन उत्पीड़न मामले में मेदांता अस्पताल ने कहा है कि उनकी तरफ से पुलिस को पूरा सहयोग किया जा रहा है। एयर होस्टेस का उस समय यौन उत्पीड़न हुआ था, जब वह वेंटिलेटर पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एयर होस्टेस ने पूरी वारदात की जानकारी अपने पति को दी थी। जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
इस बीच, मेदांता ने बताया कि उन्हें अपने यहां भर्ती एक महिला मरीज की शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले में वे पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं। मेदांता ने बताया कि इस संबंध में जो भी शिकायत हुई है उसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
अस्पताल प्रशासन ने मामले से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। अस्पताल प्रशासन पुलिस जांच में पूरा सहयोेग कर रहा है।
मालूम हो कि बंगाल की एक एयर होस्टेस गुरुग्राम में अपनी एयरलाइन की तरफ से ट्रेनिंग के लिए आई थी और यहां के एक होटल में ठहरी हुई थी। एयर होस्टेस 5 अप्रैल को स्विमिंग पूल में डूब गई थी। जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। परंतु वहां पर उसकी कंडीशन देखते हुए उसके पति ने 6 अप्रैल को उसे मेदांता में शिफ्ट करवाया। एयर होस्टेस की हालत देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। एयर होस्टेस का आरोप है कि उसी दौरान बेहोशी की हालत में अस्पताल के किसी कर्मी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। बेहोशी की हालत और डर की वजह से उसने तब किसी को इसकी शिकायत नहीं की। 13 अप्रैल को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न की वारदात की जानकारी पति को दी। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है।