
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने FIITJEE कोचिंग सेंटर के गुरुग्राम समेत 8 सेंटरों पर छापा मारा है। गुरुग्राम के सेक्टर 44 में स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल और प्रमोटरें पर कोचिंग के नाम पर वसूले गए पैसों को निजी फायदे और अन्य कंपनियों में निवेश करने के गंभीर आरोप हैं।
ईडी ने आज सुबह गुरुग्राम, दिल्ली व नोएडा के कुल 8 ठिकानों पर छापा मारा। खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी, हालंाकि ईडी ने इस मामले में अभी कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
FIITJEE के कई सेंटर जनवरी में अचानक बंद कर दिए गए थे। जिसके हजारों छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया था। जिसके बाद गुरुग्राम में छात्रों व अभिभावकों द्वारा इस मामले में कई शिकायतें की गई थी। सेंटर के खिलाफ दिल्ली व नोएडा में भी मामले दर्ज हैं।
छात्रों व अभिभावकों का आरोप था कि संस्थान ने उनसे पूरे साल की फीस (5 से 6 लाख रुपये) वसूल ली थी और उसके बाद बिना सूचना के सेंटर बंद कर दिए गए। पढ़ाई रुकने से अभिभावकों ने रोष जताया था।