
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से कुल 265 पव्वे अवैध शराब बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपियों को 27 व 28 अप्रैल को पकड़ा गया है।
अरुण निवासी गांव जाटूसाना जिला रेवाड़ीः आरोपी को थाना सेक्टर-5 पुलिस ने नजदीक स्टॉक किड्स स्कूल, 12 बिस्वा से कुल 100 पव्वे देशी अवैध शराब समेत पकड़ा है।
आकाश निवासी नई बस्ती, गुरुग्रामः आरोपी को थाना न्यू कॉलोनी पुलिस ने नजदीक तिकोना पार्क, न्यू कॉलोनी से 53 पव्वे अवैध देशी शराब समेत काबू किया है।
हरीश निवासी गांव मंदसा, साल्हावास जिला झज्जरः आरोपी को थाना सेक्टर-10 की टीम ने नजदीक श्मशान घाट, गांव गढ़ी से 52 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया है।
गणेश कुमार निवासी गांव दुलारी थाना पिपरा जिला सिपौल, (बिहार)ः आरोपी को थाना सेक्टर-10 की टीम ने नजदीक एम3एम झुग्गियों के पास बामडौली से 60 पव्वे अवैध देशी शराब समेत काबू किया है।
पुलिस ने 4 आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ संबंधित थानों में 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस चारों के अपराध रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।