
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 मई। गुरुग्राम पुलिस ने आज अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान ‘ऑपेरशन आक्रमण‘ चलाया। पुलिस ने 55 भगोड़े अपराधियों समेत कुल 146 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने इन आरोपियों से अवैध शराब (691 बोतलें देशी शराब, 111.5 बोतलें अंग्रेजी शराब व 326 बोतलें बियर), 1.718 किलोग्राम गांजा, 13.25 ग्राम एमडीएमए, 3 देशी पिस्तौल, 3 कारतूस, 1 बाइक और 16 हजार 80 रुपये नगद बरामद किए हैं।
इस अभियान में आज कुल 210 पुलिस टीमों ने चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ रखने व बेचने वालों, जुआ खेलने व खिलाने वालों, वांछित अपराधियों, साइबर ठगी समेत विभिन्न अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया।
इस विशेष अभियान में गुरुग्राम पुलिस के कुल 972 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। पुलिस टीमों ने आज सुबह करीब 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और भगोड़ों और अपराधियों को पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ संबंधित थानों में कुल 71 मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस दौरान डकैती में 1 आरोपी (1 हजार रुपये का इनामी), छीनाझपटी में 3 आरोपी, सेंधमारी में 1 आरोपी, वाहन चोरी में 4 आरोपी और अन्य मामलों में शामिल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही लापता हुए 1 व्यक्ति को भी ढूंढा गया।
इस दौरान ब्लैक फिल्म वाहनों के 50 चालान, ट्रिपल राइडिंग सवारी के 197 चालान, गलत लेन में ड्राइव करने वाले 620 वाहनों के चलान भी किए गए।