
image source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जून। गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक युवक की माैत हो गई। जबकि छोटा भाई और ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हयातपुर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम ले भेज दिया है।
कादीपुर निवासी सतीश कुमार ने बताया कि हयातपुर में उसकी ससुराल है। बच्चों की छुट्टी होने के चलते वह अपनी ससुराल आया हुआ था। उसका छोटा बेटा पीयूष अपने बड़े भाई शशांक और ममेरे भाई भूमि के साथ स्कूटी (HR26EX6580) पर हेयर कटिंग के लिए जा रहा था। तभी एक ट्रक (HR55AT1178) ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और घायल बच्चों को आरवी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पीयूष की हालत गंभीर बताई और बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद वे पीयूष को मेदांता अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर एएसआई गिरीराज और कॉन्स्टेबल अशोक कुमार मौके पर पहुंचे।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक ड्राइवर को जल्द पकड़ लिया जाएगा।