
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जून। गुरुग्राम पुलिस ने गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी किए गए सामान को खरीदने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से नगद 1200 रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-53 में एक लिखित शिकायत 17 मार्च को सेक्टर-53 मार्केट से उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर समान चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई थी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
अपराध शाखा सेक्टर-43 पुलिस ने इस मामले में आरोपी शनि उर्फ कुलदीप निवासी सूर्या विहार जिला फरीदाबाद को कल अदालत से प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान शनि उर्फ कुलदीप ने पुलिस पूछताछ में इस मामले में चोरी हुए लैपटॉप को अपने अन्य साथी आरोपी समीर उर्फ लालू व रमेश दिवाकर से 3 हजार रुपये में खरीदकर एक अन्य व्यक्ति को 10 हजार रुपये में बेचा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से नगद 1200 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।