
Bilkul Sateek News
रोहतक, 10 फरवरी। रोहतक में फाइनेंसरों ने एक युवक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। युवक के पेट में पांच गोलियां लगी हैं। युवक को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फायरिंग की वारदात तेज कॉलोनी में हुई। आरोपी यहां पर स्कार्पियो में सवार होकर आए थे। आते ही उन्होंने नरेश के पुत्र कर्ण के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनमें से एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे कर्ण के पेट में पांच गोलियां लग गई और वह बुरी तरह से घायल हो गया।
कर्ण के भाई ने बताया कि आरोपियों से 25 हजार का ऋण लिया था। जिसमें से उन्होंने केवल 20 हजार रुपये दिए थे। जिसके बाद अब तक 37 हजार रुपये वापस कर चुके हैं। इसे बाद भी रोजाना पेनल्टी लगाई जा रही थी।