
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 जुलाई। पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम उषा के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने झूठे मनी लॉंड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखा कर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-2 फरीदाबाद निवासी ने शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि पिछले साल 30 सितंबर को उसके पास एक कॉल आई। जिसपर कॉलकर्ता ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उसका नाम मनी लॉंड्रिंग केस में आया है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने आ रही है। जिसके बाद कथित अधिकारी ने कहा कि उसके खाते में जमा सारे पैसों को उनके द्वारा बताए गए खाते में भेज दे और आरबीआई उसके खातों की जांच करेगी। अगर वह निर्दाेष पाया जाता है तो उसके पैसे वापस उसके खाते में भेज दिए जाएंगे। जिसके बाद उसने 1,13,999 रुपये ठगों के बताए खाते में भेज दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
साइबर थाना बल्लभगढ़ ने मामले में कार्रवाई करते हुए अमित (29) पुत्र बलंवत सिंह निवासी गांव सिधोली जिला सीतापुर उप्र और गौरव कुमार राणा (29) निवासी गांव नरसेना जिला बुलंदशहर उप्र को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अमित खाताधारक है और उसने अपना खाता गौरव को दे रखा था। गौरव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फ्रॉड का काम करता था और खाते में आए पैसों को एटीएम से निकलवा लेते थे। अमित ड्राइवर का काम करता है।
आगामी पूछताछ के लिए गौरव को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है तथा अमित को जेल भेजा गया है।