
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 अगस्त। गुरुग्राम में दिनदहाड़े एक युवक ने कैब का इंतजार कर रही मॉडल के सामने पैंट की जिप खोल दी और अश्लील हरकतें करने लगा। जिसमें युवक ये हरकत कर रहा था, वहां से कई गाड़ियां और लोग गुजर रहे थे। मॉडल ने युवक की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। मॉडल ने साथ में लिखा कि यही वो हकीकत है, जिसका सामना महिलाएं हर रोज करती हैं। इसे रोकना जरूरी है। परंतु पुलिस ने जब उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो मॉडल ने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी। जिसके बाद थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज की गई।
वीडियो में मॉडल ने कहा कि सोमवार (4 अगस्त) को वह जयपुर से गुरुग्राम आई थीं और राजीव चौक बस स्टॉप पर कैब का इंतजार कर रही थीं। तभी एक युवक लगातार उन्हें घूरने लगा और फिर पैंट की जिप खोलकर उनके सामने अश्लील हरकतें करने लगा। मॉडल ने आगे कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई, वह कैब का इंतजार कर रही थीं। कैब चालक को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मजबूरी में दूसरी कैब बुलानी पड़ी।
मॉडल ने बताया कि घटना के बाद कुछ लोगों ने कहा कि मुझे युवक को थप्पड़ मारना चाहिए था या चिल्लाना चाहिए था, लेकिन मैंने कहा कि उस समय लड़की के दिमाग में क्या चलता है, कोई नहीं समझता। मैं बस सुरक्षित रहना चाहती थी।
मॉडल ने आगे कहा कि गुरुग्राम पुलिस को टैग कर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला। 1090 (महिला हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद खुद गूगल से नंबर खोजे, तब भी यही जवाब मिला कि एफआईआर के लिए थाने जाना होगा। मॉडल ने कहा कि सेफ्टी की बातें तो होती हैं, लेकिन असल में कोई मदद नहीं करता। कैब सर्विस की तरफ से भी कोई कॉल या सपोर्ट नहीं मिला। ड्राइवर ने कॉल तक नहीं उठाया। मॉडल ने खुद को सोशल मीडिया पर डिजिटल क्रिएटर बताया है।
मॉडल की ओर से जारी किए गए वीडियो में युवक सड़क पर इधर-उधर टहलता नजर आता है। उसने कंधे पर बैग टांग रखा है और मुंह पर मास्क लगा रखा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मॉडल के सामने आते ही वह अपनी पैंट की जिप खोलता है और अश्लील हरकत करता है।
सोशल मीडिया पर मॉडल के सपोर्ट में कई यूजर आ रहे हैं। मॉडल यूजर्स के कमेंट्स का रिप्लाई भी कर रही है। मॉडल लोगों से कह रही है कि इस आदमी को तलाशने में मेरी मदद करें। अगर किसी को मिले तो इसकी जानकारी मुझे दें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रही हूं। हरियाणवी गाने में नजर आ चुकी मॉडल मॉडल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही है। वह सौरव द्वारा गाए एक गाने में नजर आ चुकी है। हालांकि, यूट्यूब पर इस गाने को ज्यादा व्यूज नहीं मिले हैं।
उधर, थाना सिविल लाइन के एसएचओ कृष्ण ने बताया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। मॉडल ने थाने में आकर अपने बयान भी दर्ज करवाएं हैं। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
मॉडल सोशल मीडिया पर एक्टिव डिजिटल क्रिएटर है। इंस्टाग्राम पर उसके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। अपनी प्रोफाइल में उसने खुद को ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल क्रिएटर बताया है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती है। उसके चैनल पर 164 वीडियो अपलोड हैं और 589 सब्सक्राइबर हैं।